झांसी। देर रात भारी बल ने समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव के आवास पर पहुंची भारी पुलिस बल ने तीन घंटे तक छापेमारी करते हुए उनके पुत्र को हिरासत में लेकर चली गई। फिलहाल अभी यह कोई स्पष्ट नहीं कर पा रहा की दीप नारायण को किस मामले में पुलिस तलाश करने आई थी और पुत्र को किस प्रकरण में हिरासत में लिया गया।
जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी से गरोठ सीट से दो बार विधायक रह चुके दीपक यादव उर्फ दीप नारायण सिंह के सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित मून सिटी आवास में आज देर रात भारी पुलिस बल की टीम पहुंची ओर दीप नारायण की तलाश की। दीप नारायण के न मिलने पर पूछताछ के बाद पुलिस टीम उनके पुत्र मून को अपने साथ ले गई। इधर पूर्व विधायक की पत्नी मीरा यादव ने बताया की मोठ पुलिस उसके घर आई थी और उनके पुत्र को ले गई। पूछताछ करने पर पुलिस ने बताया चुनाव के समय का एक मामला है। उसी में पूछताछ करनी है। इधर मोठ थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बताया की उन्होंने किसी को हिरासत में नही लिया है, न वह किसी मून के प्रकरण को जानते है। वही बताया जा रहा है की किसी बड़े मामले में पूछताछ के लिए पूर्व विधायक की पुलिस को तलाश थी न मिलने पर वह उसके पुत्र को अपने साथ ले गई। वही बताया जा रहा कही लेखराज प्रकरण या फिर बहु चर्चित प्रकरण में तो पुलिस को कोई अहम सुराग हाथ तो नही लगा जिसके चलते यह कार्यवाही हुई। फिलहाल अभी कुछ भी नही कहा जा सकता। क्योंकि पुलिस कुछ कहने को तैयार नहीं।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






