Home उत्तर प्रदेश शहीद पिता की इच्छा को पुत्र ने किया पूरा, बहन की विदाई...

शहीद पिता की इच्छा को पुत्र ने किया पूरा, बहन की विदाई हेलीकॉप्टर से कराई

28
0

झांसी। कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए एक पिता की अंतिम इच्छा को उसके पुत्र ने पूरा करते हुए बहन की विदाई हेलीकॉप्टर से कराई। जैसे ही हेलीकॉप्टर गांव में पहुंचा एक कौतूहल का विषय बन गया। महिलाएं बच्चे बुजुर्ग दौड़ लगाकर हेलीकॉप्टर ओर उसमें सवार दूल्हा दुल्हन को अपनी मुस्कुराती निगाहों से निहारते रहे। आपको बता दे कि मध्यप्रदेश पुलिस में तैनात रहे शहीद मूल रूप से झांसी जनपद के ग्राम पालर के निवासी राजबहादुर ने उन्होंने पूर्व में ही ठान लिया था कि वह अपनी एक बेटी पूजा की डोली हेलीकॉप्टर से विदा कराएंगे। लेकिन समय का चक्र था कि वह ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन समाज हित में कार्य करते हुए शहीद हो गए थे। उनका यह अधूरा सपना शहीद के पुत्र यदुवीर सिंह ने पूरा किया और अपनी बहन पूजा की विदाई धूमधाम से हेलीकॉप्टर से कराई। आपको बता दे कि नवाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मैरी निवासी जितेंद्र सिंह यादव उर्फ जीतू के पुत्र अभिषेक का विवाह पूजा के साथ तय हुआ था। सोमवार को अभिषेक घोड़ी चढ़कर दुल्हन को लेने शादी समारोह स्थल पर पहुंचे। शादी समारोह की सारी रस्में पूरी हुई आज मंगलवार को दोनों परिवार के लोग विदाई समारोह की तैयारी कर रहे थे। तभी अचानक आसमान से हेलीकॉप्टर विवाह स्थल पर उतरा। यह नजारा देख सभी अचंभित हो गए। दर असल हेलीकॉप्टर से विदाई समारोह होना है। इस बात की परिवार के सदस्यों के अलावा किसी को जानकारी नहीं थी। यह एक भाई का अपनी बहन को सरप्राईज था। जिसे देख लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई। दुलहन को लेकर दुल्हा हेलीकॉप्टर में सवार होकर अपने निवास ग्राम मैरी पहुंचा। जहां हेलीकाप्टर देख ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान दूल्हा अभिषेक ने बताया हेलीकाप्टर से विदाई का यह आयोजन दुलहन के भाई की ओर से दोनो को गिफ्ट था।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here