झांसी। कानपुर में तैनात सिपाही की पत्नी ने उत्पीड़न करने की शिकायत करते हुए राज्य महिला आयोग की सदस्य की जन सुनवाई में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। बड़ागांव गेट बाहर निवासी श्रीमती वर्षा रायकवार ने जन सुनवाई में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका पति कानपुर में सिपाही के पद पर तैनात है, ओर देवर दरोगा है। इसलिए उसका उत्पीड़न कर घर से उसे निकाल दिया। वह कई बार पुलिस में शिकायत करने गई लेकिन देवर ओर पति के प्रभाव के चलते कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। उसने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष के लोग उससे अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे है। जब उसने व उसके परिवार के लोगों ने अतिरिक्त दहेज देने में असमर्थता जाहिर की तो उसे ससुराल से निकाल दिया। पीड़िता ने मांग करते हुए कहा कि वह अपने ससुराल में पति के साथ रहना चाहती है लेकिन वह नहीं रहने दे रहे। उसने दिए गए शिकायती पत्र में न्याय की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






