झांसी। मादक पदार्थ विक्रेताओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ागांव थाना पुलिस ओर एसओजी को बड़ी सफलता हाथ लग गई। दोनो टीमों ने मुखबिर की सूचना पर भारी मात्रा में ले जा रहे गांजा सहित एक युवक को दबोच लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज उसे जेल भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक एसओजी प्रभारी जितेंद्र सिंह और बड़ागांव थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह अपने पुलिस बल के साथ मादक पदार्थ विक्रेताओं की धर पकड़ में लगे थे। तभी सूचना मिली की बड़ागांव दिगारा के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा है वह अपने साथ एक बड़ी पोटली लिए है। इस सूचना पर दोनो टीमों ने मौके पर जाकर संदिग्ध से पूछताछ की तो पहले पुलिस को गुमराह करने लगा। जब पुलिस टीम ने कढ़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया की वह गांजा तस्करी का कार्य करता है। पुलिस ने उसके कब्जे से 29 किलो गांजा बरामद करते हुए उसके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम गौरव कुमार नायक शास्त्री नगर औरैया बताया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






