Home उत्तर प्रदेश रामनवमी पर पूजन हवन के साथ निकले ज्वारे, लगे जय माता के...

रामनवमी पर पूजन हवन के साथ निकले ज्वारे, लगे जय माता के नारे

27
0

झांसी। चैत्र की नवदुर्गा उत्सव शुरू होते ही पूरे नवरात्रे पर मंदिरों में धूम धाम से पूजन भंडारे हुए। आज नवरात्रि के आखिरी दिन राम नवमी पर श्री राम भगवान की पूजा आरती के साथ माता की पूजा हवन भंडारे के साथ आस्था के साथ लगाए गए ज्वारों की झांकियां निकाली गई। साथ ही राम बारात के शहर में कई जगह आयोजन किए गए। मंदिरों में हवन पूजन किया गया। भंडारे के आयोजन हुए। वही शहर के प्रसिद्ध मंदिर पचकुइया, लहर की देवी, लक्ष्मी गेट बाहर माता काली मंदिर, करोदी माता मंदिर, कैमा सन, मैमा सन मंदिर सहित शहर के सभी मंदिरों में धूमधाम से रामनवमी मनाई गई। भंडारे का आयोजन भी हुए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here