झांसी। जिलाधिवक्त संघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई। मंगलवार को अध्यक्ष पद पर पांच ओर महामंत्री पद पर चार और कोषाध्यक्ष पद पर छह प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। नामांकन दाखिल करने के बाद सरगर्मियां तेज हो गई। नामांकन दाखिल करने के बाद सभी प्रत्याशियों ने जोरदार जुलूस निकालते हुए जीत का आशीर्वाद लेने की अपील करने लगे। एल्डर्स कमेटी के समक्ष अध्यक्ष पद के लिए प्रणय श्रीवास्तव, चंद्रशेखर शुक्ला, सुरेश कुमार अहिरवार, बलवान सिंह, श्याम बाबू खैर, महामंत्री पद पर केपी श्रीवास्तव, इंद्रजीत सिंह, महेश नारायण, सुरेंद्र कुमार शर्मा , कोषाध्यक्ष पद पर दीपक कुमार, विनय शिवहरे, रामजी श्रीवास, रामकुमार, जीतसिंह, रेखा गुप्ता ने नामांकन दाखिल किए।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






