Home उत्तर प्रदेश सीताराम आजाद ने जगाया आजादी का अलख, पुण्यतिथि पर प्रतिमा पर किया...

सीताराम आजाद ने जगाया आजादी का अलख, पुण्यतिथि पर प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

22
0

झांसी। स्वतंत्रता संग्राम सेसानी स्व. सीताराम आजाद जी की 34 वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। बुधवार को पत्रकार भवन परिसर में आयोजित पुण्यतिथि समारोह में अतिथि पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, समाज सेवी संदीप सरावगी, संदीप नामदेव, राजगुरु आजाद, संपादक रिपु सूदन नामदेव ने आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रवज्जलीत किया। इसके साथ सभी ने आजाद जी द्वारा देश की आजादी में दिए गए उनके योगदान की सराहना करते अपने अपने विचार रखे। इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि सीताराम आजाद जी की जीवनी को पाठ क्रम में शामिल कराना है, जिससे कि इनकी पुण्यतिथि पर अवकाश हो, क्योंकि उन्होंने देश के लिए लड़ाई लड़ी है, उनके जज्बे की सभी को जानकारी होनी चाहिए, उनके देश भक्ति के गाने जिससे सोए हुए लोग जाग जाते थे। वही समाजसेवी संदीप सरावगी ने कहा कि सीताराम आजाद जी ने जगाया था आजादी का अलख। उन्होंने कहा कि देश ओर प्रदेश की सरकार को आजाद जी के परिवार जन को सम्मानित करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन संपादक रिपु सूदन नामदेव ने किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here