Home उत्तर प्रदेश साहब हम निर्दोष है, दोषियों पर करो कार्यवाही

साहब हम निर्दोष है, दोषियों पर करो कार्यवाही

23
0

झांसी। दस मई को बड़ागांव थाना क्षेत्र में गोली कांड में हुई वृद्ध लालाराम की हत्या के बाद नामजद आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस की विवेचना का रुख मृतक के परिजनों पर मुड़ गया। मृतक के परिजनों से पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस पर थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाकर एसएसपी को शिकायती पत्र भेजते हुए खुद को निर्दोष बताकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम तांकोरी निवासी रोहित बरार ने एसएसपी को भेजे शिकायती पत्र में बताया की उनके परिवार के सदस्य की दस मई को पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने मृतक पक्ष के परिजनों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया और थर्ड डिग्री टॉर्चर करते हुए उत्पीड़न किया। रोहित ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है की पुलिस आरोपियों की मदद कर रही है। शिकायती पत्र के माध्यम से रोहित ने अपने परिजनों को निर्दोष बताते हुए दोषी आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here