झांसी। योगी सरकार में आज भी बंदूकों के साए में बालू का खनन हो रहा है। भले ही सरकार बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए कितने भी दिशा निर्देश दे लेकिन सत्ता की आड़ में छिपे कुछ दबंगों आज भी बंदूकों असलाह की दम पर बालू का अवैध खनन कर रहे ऐसी चर्चाएं अधिकतर आती है। लेकिन इसे विभागीय द्वारा सिरे से नकार दिया जाता है। आज दर्जन भर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और एसएसपी कार्यालय में दिए शिकायती पत्र में बंदूकों की दम पर नदी से बालू का अवैध खनन कर निजी खेतो से खनन करने का आरोप लगाया है। थाना टैह रौली के क्लोथरा घाट निवासी दर्जन भर ग्रामीण संतराम, सेवाराम, ज्ञादिन, रामदयाल, देशराज आदि ने दर्जन भर लोगों के साथ ज्ञापन देते हुए बताया की उनकी जमीन के बेतवा नदी के पास है। वहां कुछ दबंग लोग जो खुद को भाजपा नेता बताते है, आए दिन बंदूकों की दम पर उनके खेत से बालू का अवैध खनन कर रहे। जब उन लोगों ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उन्हे जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। ज्ञापन में सभी लोगों ने कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






