झांसी। पति की दूसरी पत्नी पहली पत्नी की मारपीट कर उत्पीड़न कर रही। अवैध रूपयो की मांग पूरी न होने पर पहली पत्नी को झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दे रही है। धमकी से घबराई पीड़िता और उसके परिवार के लोगों ने एसएसपी की शरण ली है। वही उसका आरोप है की प्रेमनगर थाना पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज नही कर रही। जानकारी के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के महावीरन नगरा निवासी मीना पत्नी रविशंकर ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया की वह अस्वस्थ रहती थी। इसलिए बच्चों की देखरेख के लिए उसने अपने पति को लिखित रूप से दूसरा विवाह करने की अनुमति दे दी थी। जिस पर उसके पति ने दूसरा विवाह कर लिया। मीना का आरोप है की अब उसके पति की दूसरी पत्नी संपत्ति पर अवैध कब्जा करने के लिए लगातार उत्पीड़न कर रही है। मीना ने बताया की बीते दिनों उस महिला ने अपने साथियों को बुलाकर उसकी घर में घुसकर मारपीट कर जिससे उसे व बीच बचाव करने आए परिवार के सदस्यों को भी गभीर चोटे आई। इस घटना की सूचना दर्ज कराने वह प्रेमनगर थाना पहुंची तो पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की। पीड़िता ने एसएसपी से रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






