झांसी। एसएसपी कार्यालय पहुंची आज दर्जनों महिलाओं ने शिकायती पत्र देकर बताया की उनकी पुस्तेनी जमीन पड़ी है, जिस पर कुछ दबंग अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। जिसका मुकदमा दर्ज है और विवेचना चल रही इसके बाद भी बेखौफ दबंग जमीन पर अवैध कब्जा करने के लिए गत दिवस असलाह लेकर पहुंचे सभी को जान से मारने की धमकी देते हुए जमीन पर कब्जा करने लगे। दर्जनों महिलाओं ने शिकायती पत्र के माध्यम से अपनी सुरक्षा और दबंग के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के अंदर उन्नाव गेट निवासी प्रेमवती कुशवाह पत्नी भगवान दस सहित दर्जनों महिलाओं ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर शिकायती पत्र देते हुए बताया की उनकी जमीन पड़ी है। जिस पर कुछ समय पहले दबंग भू माफिया लोग अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। जिसकी शिकायत पर उनके खिलाफ थाना शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज है, ओर विवेचना चल रही है। इसके बाद भी दबंग भू माफिया 4 जून को असलाह से लैस होकर आए और पूरे मोहल्ले में दहशत फैलाते हुए गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए उनकी जमीनों पर कब्जा करने लगे। जिसकी सूचना मिलने पर पहुंची को देख दबंग भाग गए। पीड़ित महिलाओं ने पुलिस अधिकारियों से अपनी जमीन और जान माल की सुरक्षा करने की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






