झांसी। बड़ागांव के टाकोरी में गोली मारकर हुई वृद्ध की हत्या के मामले में नामजद आरोपियों के परिजनों ने आज एसएसपी कार्यालय पहुंच कर आरोपियों को निर्दोष बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। साथ ही उन्होंने मीडिया के माध्यम से बताया है की विपक्षी उनके परिवार के साथ कोई भी घटना करा सकते है।बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम टाकोरी निवासी ग्राम प्रधान की सास सहित दर्जनों लोग एसएसपी कार्यलय पहुंचे। इसके बाद वह लोग महिला थाना पहुंचे उन्होंने बताया गांव में बुधवार की रात विपक्षियों ने राजनेतिक षड्यंत्र के तहत फसाने के लिए पुरानी रंजिश के चलते गोली बारी कर दी जिसमे उन्ही के व्यक्ति की मौत हो गई और फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर ग्राम प्रधान और उसके परिजनों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने बताया घटना के सारे साक्ष्य उनके घर लगे सीसीटीवी कैमरे में मोजूद है जिसे पुलिस अपने साथ ले गई। उन्होंने मांग करते हुए बताया की पुलिस हिरासत में आजाद और अन्य सदस्यों के साथ कोई भी अनहोनी विपक्षी लोग करा सकते है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





