Home उत्तर प्रदेश साहब हमारे क्षेत्र में न कभी कुछ हुआ है न ही कभी...

साहब हमारे क्षेत्र में न कभी कुछ हुआ है न ही कभी कुछ होगा आप बेफिक्र रहिए होली एवं जुम्में की नमाज एक ही दिन पड़ने से बिजौली में बुलाई पीस कमेटी की बैठक अनुशासनहीनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर

29
0

झांसी। त्योहारों य अन्य मुद्दों को लेकर होने वाली सदभावना समिति की बैठकें अमूमन थाना प्रेम नगर क्षेत्र में आयोजित की जातीं हैं लेकिन बिजौली,राजगढ़,सैंयर,बल्लमपुर नयागांव से थाना की दूरी लगभग 10 किलोमीटर होने से अधिकतर लोग पीस कमेटी की बैठकों में जाने से कतराते हैं ऐसा ही बीते रोज थाना प्रेम नगर में आयोजित पीस कमेटी की आयोजित बैठक में हुआ जिसके बाद बिजौली पुलिस चौकी प्रभारी सुशील कुमार द्विवेदी की पहल पर रमजान माह के जुम्मा और होली के एक ही दिन पड़ने से लोगों को जागरूक करने एवं क्षेत्रवासियों से त्योहारों पर होने वाली समस्याओं को सुलझाने के लिए बिजौली पुलिस चौकी में प्रेम नगर थाना प्रभारी सरिता मिश्रा की अध्यक्षता में सदभावना समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें होली और रमजान माह का जुम्मा एक ही दिन पड़ने से आपसी सहयोग और समन्वय बनाकर त्योहार मनाने की अपील की गई जब थानाध्यक्ष प्रेमनगर ने लोगों से समस्या बताने को कहा तो लोगों ने एक सुर में कहा सर हमारे झांसी में सब लोग मिल जुलकर रहते हैं त्योहार मनाते हैं यहां न कभी कोई दिक्कत हुई है न ही भविष्य में होगी सभी लोग एक दूसरे के धर्म का आदर सम्मान करते हैं बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रेमनगर एस ओ सरिता मिश्रा ने अपने पुलिस सर्विस में हुए अनुभव सांझा किए आपने कहा झांसी की कोमी एकता की मिसाल पूरे देश में दी जाती है इस अवसर पर बिजौली पुलिस चौकी प्रभारी सुशील कुमार द्विवेदी,सब इंस्पेक्टर रामप्रकाश,सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह यादव,दीवान मुहम्मद जावेद, धमेंद्र दुवे, सुनील कुमार सद्दाम ख़ान,मुनब्बर ख़ान, पूर्व पार्षद आदर्श गुप्ता, वीरेंद्र खटीक,आदर्श शर्मा, बलबीर भदौरिया,सगीर अहमद, राजीव शर्मा, रशीद खान, आरिफ खान,नदीम खान, जगजीवन राय,जे एस कटिहार, हरबंश लाल,शेरा ख़ान कामता प्रसाद यादव,रिंकू बरार पार्षद बिजौली, सूरज भान सिंह यादव,रिंकू खटीक,राजू प्रजापति,समेत बल्लमपुर, नयागांव, डगरिया काशीनगर क्षेत्र के प्रधान, एंव राजगढ़, बिजौली के एक सैकड़ा से ज्यादा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह यादव ने एंव आभार बिजौली पुलिस चौकी प्रभारी सुशील कुमार द्विवेदी ने व्यक्त किया थाना प्रेम नगर एस ओ समेत सभी अधिकारियों ने लोगों को रमजान माह और असत्य पर जीत का प्रतीक होली पर्व की शुभकामनाएं दी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here