
झांसी। रक्सा थाना क्षेत्रांतर्गत आज तड़के एक मजदूर की खून से लतपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए उसके शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। मृतक की शिनाख्त उसके पड़ोसी ने की। अब पुलिस हत्या के आरोपी ओर हत्या का कारण स्पष्ट करने में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम कटीली हाल निवासी प्रेमनगर नगर नगरा निवासी शशि मजदूरी का कार्य करता है। आज तड़के उसका शव रक्सा थाना क्षेत्र के आठोंदना से प्रेमनगर जाने वाले मार्ग पर सड़क ओर नहर के किनारे खून से लतपथ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण करने से आस पास पड़ी शराब की बोतल ओर पत्थर से आशंका जाहिर की जा रही है कि देर रात शराब पार्टी के दौरान पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि अभी पुलिस जांच पड़ताल कर रही आखिर घटना की सत्यता क्या है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






