Home उत्तर प्रदेश सीपरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी कर आपे लोडर में माल...

सीपरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी कर आपे लोडर में माल भरकर ले जाना वाला गिरोह दबोचा

23
0


झांसी। रात्रि चेकिंग अभियान के तहत सीपरी बाजार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई। पुलिस ने आधा दर्जन शातिर चोरों के गिरोह को दबोच कर उनके कब्जे से दो तीन पहिया वाहन, दो पहिया वाहन ओर भारी मात्रा में समान बरामद किया है। पुलिस पकड़े गए शातिर चोरों से पूछताछ कर रही है। पकड़ा गया शातिर चोर गिरोह चोरी करने के बाद अपने साथ लाए आपे लोडर में माल भरकर ले जाता था।
जानकारी के मुताबिक शातिर अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत देर रात सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला अपने पुलिस बल के साथ अपराधियों की रोकथाम में लगे थे। तभी सूचना मिली की आपे लोडर लेकर चोरी करने वाला गिरोह रक्सा वाई पास के पास खड़ा है कही भागने की फिराक में है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर ली। इसी दौरान आधा दर्जन संदिग्ध युवक एक आपे में भारी मात्रा में गृहस्थी का सामान भरकर जाते दिखाई दिए। आशंका होने पर पुलिस बल ने उन्हे रोककर पूछताछ की तो वह कोई संतुष्ट जबाव नहीं दे पाए। पुलिस टीम सभी को लेकर थाने आई यहां कढ़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया की यह माल चोरी का है और वह सभी मिलकर चोरियो की घटनाओं को अंजाम देते है। पूछताछ में शातिर अपराधियों ने अपने नाम प्रिंस निवासी बिजौली, जिशान निवासी उन्नाव गेट, कल्लू निवासी उन्नाव गेट कोतवाली क्षेत्र, नितेश विश्वकर्मा निवासी इमलिया गांव रक्सा, राज वाल्मिक निवासी बिजौली, नरेश कुमार निवासी बिजौली बताया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक लोडर, एक आपे, एक दो पहिया स्कूटी, एक फ्रिज, एक गैस सिलेंडर, एक बैटरी, एक एमपली फायर सिस्टम, बरामद कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए ने गत रोज पाल कॉलोनी निवासी मुकेश रैकवार की दुकान का शटर डेढ़ा कर उसमे से फ्रिज चोरी कर लिया था। पुलिस इसी घटना का खुलासा करने में लगी थी। तभी यह सफलता मिली है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चोर घटना को अंजाम देने के लिए अपने साथ आपे लोडर लेकर चलते थे और चोरी करने के बाद माल भरकर उसी में ले जाते थे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here