झांसी। जल संस्थान से लेखाकार के पद से सेवा निवृत हुए श्याम बाबू वर्मा को उनकी साफ स्वच्छ छवि ओर सामाजिक कार्यों में अधिक से अधिक शामिल होने पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मनोहर लाल पंत मन्नू कोरी ने उन्हें अपना झांसी का प्रतिनिधि बनाते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इसको लेकर कोरी समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। वीरांगना झलकारी बाई समिति ने आज उनके आवास पहुंच कर उनका हार माला पहना कर स्वागत सम्मान किया। शनिवार को वीरांगना झलकारी बाई समिति के अध्यक्ष भगवान दास राजू बुक सेलर के नेतृत्व में समिति के कोषाध्यक्ष टीडी वर्मा, महामंत्री संदीप वर्मा सहित समिति के सभी पदाधिकारी श्याम बाबू वर्मा के आवास राजपूत कॉलोनी पहुंचे। जहां सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्याम वर्मा का हार माला पहना कर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान श्याम वर्मा ने कहा कि समाज की हर वर्ग के लिए वह हमेशा तात्पर्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह समाज के हित के कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे। साथ ही राज्यमंत्री के प्रतिनिधि होने के नाते वह झांसी की जनता की समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखकर उसका निस्तारण कराएंगे साथ ही भाजपा पार्टी के मार्ग दर्शन में वह सामाजिक, व अन्य कार्यों में शामिल होकर सफल बनाने का प्रयास करेंगे। राज्यमंत्री मनोहर लाल पंत मन्नू कोरी ने उन्हें अपना झांसी प्रतिनिधि बनाए जाने के पत्र को झांसी जिला व पुलिस प्रशासन को भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






