Home उत्तर प्रदेश धरती का होगा श्रंगार, रोपे जाएंगे जनपद में 9572760 पौधे

धरती का होगा श्रंगार, रोपे जाएंगे जनपद में 9572760 पौधे

18
0

झांसी। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शासन स्तर से जनपद में 9572760 पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। प्रत्येक विभाग का लक्ष्य निर्धारित करते हुए समस्त विभाग अपने लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण का कार्य कराना सुनिश्चित करें। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान को जन आंदोलन के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वनविभाग द्वारा ग्राम विकास विभाग के सहयोग से वर्षाकाल-2024 वृक्षारोपण हेतु ग्राम पंचायतवार माइक्रोप्लान तैयार कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया की तैयार किए गए ग्राम पंचायतवार माइक्रो प्लान को संबंधित पंचायत के ग्राम प्रधान से सत्यापित कराकर ग्रामीणों को वृक्षारोपण करने हेतु जागरूक किया जाएगा। उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद में समस्त विभागों को प्राप्त वृक्षारोपण लक्ष्य की पूर्ति शतप्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए 10 विभागों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष कार्ययोजना प्रस्तुत नहीं करने पर, औद्योगिक विकास एवं परिवहन विभाग सहित 04 विभागों ने कार्ययोजना बनाने में अभी तक रुचि न लेने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य योजना प्रत्येक दशा में पन्द्रह जून तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनपद को शासन द्वारा वृक्षारोपण का प्राप्त लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण किया जाना है। बैठक में वृक्षारोपण हेतु गड्ढा खुदान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने 14 विभागों द्वारा गड्ढा खुदान की प्रगति 0 होने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने समीक्षा करते हुए लगभग 13 विभागों के गड्ढा खुदान कार्य प्रगति पर हैं उन्हें समय से लक्ष्य के सापेक् शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गड्ढा खुदान कार्य जल्द पूर्ण किया जाए ताकि कार्य वृक्षारोपण की जियो टैगिंग हरितमा ऐप के माध्यम से करायी जा सके। जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूर्व में किये गये वृक्षारोपण का सत्यापन कराते हुए मृतक पौधों को के स्थान पर नए पौधे लगाना सुनिश्चित करें ताकि दिए गए लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये की किए गए वृक्षारोपण की औचक जांच भी कराई जाएगी। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी जे0बी0 शेन्डे ने बताया कि वन विभाग को जनपद में 5017000 पौधा रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा भूमि चिन्हित करते हुए गढ्ढा खुदान का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। प्रभागीय वनाधिकारी ने जनपद के अन्य विभागों को वृक्षारोपण लक्ष्य की जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम्य विकास विभाग को जनपद में 2456000 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में कृषि विभाग को 488000, उद्यान विभाग को 304000, पंचायतीराज विभाग को 250000, राजस्व विभाग को 206000 एंव नगर निगम को 202000 पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द वृक्षारोपण के लिये जो भूमि चिन्हित कर ली गई है वहां गढ्ढा खुदान का कार्य प्रारंभ किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि जनपद में पांच प्रकार के वन बनाए जाएंगे। जिसमें बाल वन, युवा वन, खाद्य वन,शक्ति वन एवं अमृत महोत्सव उद्यान होंगे। बाल वन में बीएसए एवं डीआईओएस की भूमिका रहेगी, जबकि युवा वन में डिग्री कॉलेजों की मुख्य भूमिका रहेगी। खाद्य वन में वन विभाग तथा शक्ति वन के अंतर्गत महिला शक्ति द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी दीपांकर चौधरी, परियोजना निदेशक डीआरडीए राजेश कुमार, डीसी एनआरएलएम, डीसी मनरेगा, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here