Home उत्तर प्रदेश शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रीमद भागवत कथा का होगा आयोजन

शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रीमद भागवत कथा का होगा आयोजन

24
0

झांसी। रानी लक्ष्मी बाई के साथ अंग्रेजों से लोहा लेने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी राष्ट्रभक्त संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंचल अड़ जरिया ने मेंहदी बाग स्थित राम जानकारी मंदिर में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।बुधवार को आयोजित की गई पत्रकार वार्ता में बताया की दिनांक 11.11.2022 से गेंहदी बाग राम जानकी मंदिर स्थित तुलसी मानस भवन में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की हुतात्माओं की शांति हेतु श्रीमद भागवत कथा का आयोजन विद्धतवरेण्य संतप्रवर श्री मंहत अनंत श्री सम्पन्न मदन मोहन दास जी महाराज धीर समीर वृंदावन अध्यक्ष निर्मोही अखाड़ा के श्रीमुख से किया जा रहा है। यह आयोजन दिनांक 11.11.2022 से प्रतिदिन साथ 2:30 से हरि इच्छा तक चलेगा। सन् 1857 प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक अंग्रेजों से लोहा लेने वाले रानी झाँसी के वीर योद्धाओं की स्मृति में आज तक इस प्रकार का कोई आयोजन इस झांसी के अन्दर नही हुआ है। झाँसी किले में किले के बारे में जानकारी देते हुये अचानक ही यह विचार शिव मंदिर के अन्दर आ गया। इसको लेकर चार दिवस के अलग समय के अन्दर तैयारियां पूर्ण की जा रही है। इसकी शोभायात्रा दिनांक 11:11:2022 को दोपहर 12:00 बजे से मुरली मनोहर मंदिर से निकाली जायेगी। श्री महत जी श्रीमद भागवत के भारत के अन्दर सत समाज की दृष्टि में सबसे योग्य वक्ता है एवं सतों के द्वारा महाराज श्री को श्रीमद भागवत भास्कर एवं भागवत रत्न कहा जाता है। अभी तक सम्पूर्ण भारतवर्ष में महाराज जी 1000 से अधिक कथायें कह चुके हैं।आप सभी समाज के जागरूक पत्रकार बंधुओं, सभी झाँसी के आम जनमानस से अनुरोध है कि कृपया इस अनूठे आयोजन में कथा श्रवण का पुण्य लाभ कमायें ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here