झांसी। सात दिवसीय श्रीमद भगवत कथा का आज शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हो गया है। रविवार को कथा के शुभारंभ से पूर्व कथा स्थल सिंधी धर्मशाला रानी महल के पास से संकड़ों महिलाओं ने पीले वस्त्र धारण कर सर पर कलश रखकर कलश यात्रा निकाली। यह कलश यात्रा रानी महल से होते हुए किनारचा चौराहा जिला अस्पताल परिसर से घूमते हुए शहर कोतवाली थाना से पंचकुइया मंदिर पर कुआं से पवित्र जल लेकर वापस कथा स्थल पहुंची। कलश यात्रा में वृन्दावन धाम से आई कथा व्यास महंत श्री आचार्य गुरु दीदी महाराज, रथ पर सवार होकर सभी भक्तजनों को अपना आशीर्वाद दे रही थी। कलश यात्रा के समापन के बाद कथा व्यास ने श्रीमद भागवत कथा सुनाई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


