Home उत्तर प्रदेश जनपद में श्री हरिशंकरी सप्ताह 08 से 15 अगस्त 2022 तक मनाया...

जनपद में श्री हरिशंकरी सप्ताह 08 से 15 अगस्त 2022 तक मनाया जाएगा

25
0

झांसी। स्वतंत्रता की 75वीं वर्ष गांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में जगह-जगह श्री हरिशंकरी की स्थापना की जा रही है और जनपद के कई स्थलों पर पूरे विधि विद्यान व पूजा-पाठ के साथ हरिशंकरी की स्थापना की गयी। इस क्रम में आज बबीना रेंज के लहरठकुरपुरा में वन ब्लाक में जगत सिंह राजपूत, जिला महामंत्री (बी०जे०पी०), झांसी रेंज में पुरानी तहसील के प्रांगण में श्री मुकेश मिश्रा, जिला अध्यक्ष (बी०जे०पी०), चिरगांव रेंज परिसर में विवेक राजपूत, जिला पंचायत संदस्य, बामौर रेंज के डुड़ी वन ब्लाक में चंद्रभान अहिरवार, ब्लाक प्रमुख (बामौर), मोंठ रेंज के अन्तर्गत तहसील परिसर, मोंठ में श्रीमती प्रभादेवी, ब्लाक प्रमुख ( मोंठ ) तथा गुरसरांय रेंज के अन्तर्गत इटौरा वन ब्लाक में ग्राम प्रधान आदि मा० जन प्रतिनिधियों द्वारा श्री हरिशंकरी की स्थापना की गयी। इस अवसर पर जनपद के डी०एफ०ओ० एम०पी० गौतम ने बताया कि हिन्दू मान्यता में मत्स्य पुराण की एक कथानुसार माँ पार्वती के श्राप से भगवान विष्णु पीपल, शंकर-बरगद व ब्रह्मा – पाकड़ बन गये और एकाकार हो गये। इसीलिए इन तीनों वृक्षों का एक साथ रोपण श्री हरिशंकर कहलाता है। भविष्य में इन तीनों वृक्षों की शाखाए छत्र एक दूसरे से सट जाते है। डी०एफ०ओ० गौतम ने बताया कि वैसे भी हरिशंकरी के वृक्ष पीपल, बरगद व पाकड़ पर्यावरण एवं औषधीय दृष्टि के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के पक्षियों के लिए भोजन व आश्रय प्रदान करते हैं। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि जनपद में लोक भारती, लायंस क्लब, रोटरी एवं भारत विकास परिषद शिक्षक संघ (बेसिक) उ०प्र० व्यापार मण्डल, पंतजलि प्रतिष्ठान, गायत्री परिवार, आर्ट ऑ लिविंग, नवग्रह वाटिका, ट्री मैन, शहर काग्रेस कमेटी, पेट्रोल पम्प एसोसिएशन, लायंस क्लब, उद्योग व्यापर मण्डल आदि संस्थायें भी श्री हरिशंकरी की स्थापना में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि 08 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाए जाने वाले हरिशंकरी सप्ताह में आप सभी हरिशंकरी पौध का पौधा रोपण करते हुए पुण्य लाभ प्राप्त करें। कार्यक्रम के दौरान उप प्रभागीय वन अधिकारी विनोद कुमार वन दरोगा अमित शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here