झांसी। श्रद्धा ज्ञान, गुरु शिष्य का संगम है गुरु पूर्णिमा पर्व। इस पर्व पर देश भर में शिष्य अपने गुरुओं की चरण पूजन कर आशीर्वाद लाभ प्राप्त करते है। गुरुवार को गुरु पूर्णिमा अवसर पर पूरे देश भर में गुरुओं का पूजन आशीर्वाद लेने का दौर चलता रहा। इसी क्रम में आज सुबह से ग्वालियर रोड स्थित प्राचीन सिद्धेश्वर मंदिर पर धर्म गुरु पंडित हरिओम पाठक की चरण पूजन का दौर दिन भर चलता रहा। उनके शिष्यों ने उनके चरणों की पूजा आरती कर आशीर्वाद फल प्राप्त किया। यह सिलसिला सुबह से देर रात तक चलता रहा। इस दौरान पंडित हरिओम पाठक ने बताया कि श्रद्धा, ज्ञान, ओर गुरु शिष्य के संगम का गुरु पूर्णिमा महा पर्व है। इस पर्व पर अपने गुरुओं की पूजा आशीर्वाद लेने से तन मन को शांति मिलती है। इस दौरान मंदिर परिसर में भंडारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम भी जारी रहा।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


