
झांसी। मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन पर दोपहर को उस समय हड़कंप मच गया। जब उदयपुर इंटरसिटी के एक कोच से धुआं निकलने लगा। धुआं निकलते देख उसमें सवार यात्रियों में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची रेलवे सुरक्षा बल और रेल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर खजुराहो से उदयपुर जा रही इंटरसिटी जैसे ही मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। तभी एम टू कोच में से धुआं निकलने लगा। धुंआ को देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। वही सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी सहित रेलवे के अफसर मौके पर पहुंचे और स्थित को काबू में किया। तब कही जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। रेलवे जन संपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि इंटरसिटी ट्रेन के एम् टू कोच में इलेक्ट्रिक बॉक्स में शॉर्ट सर्किट होने से धुआं निकलने लगा था। जिसे समय रहते सुरक्षा बल और रेल कर्मचारियों ने काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि ट्रेन में किसी यात्रियों के साथ किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है। सब कुछ सामान्य है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






