Home उत्तर प्रदेश तेज रफ्तार में भाग रहा ट्रेक्टर दुकानों में घुसा, जान बचाकर भागे...

तेज रफ्तार में भाग रहा ट्रेक्टर दुकानों में घुसा, जान बचाकर भागे दुकानदार

22
0

झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के पचकुईया तिराहे पर तेज रफ्तार में भाग रहा ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर दो दुकानों के अंदर जा घुसा। जिससे दुकानों में रखा सामान टूट फूट गया और क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रेक्टर ट्राली कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के पचकुइयां तिराहे पर आनंद प्रोविजन स्टोर और उसके साथ में लगी रेडिमेट कपड़े की दुकान बनी हुई है। आज दोपहर दोनो ही दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी थी। उसी समय ईट गुम्मा से भरा एक ट्रेक्टर ट्राली लेकर आ रहा चालक ने ट्रेक्टर ट्राली को तेज रफ्तार से चलाते हुए दुकानों में घुसेड़ दिया। जिससे दुकान और समान क्षतिग्रस्त हो गए। वही दुकान दारो ने भाग कर जान बचाई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल परीक्षण कराया। जिसमे अधिक मात्रा में शराब के नशे की पुष्टि हुई। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here