Home उत्तर प्रदेश दिनदहाड़े दुकानदार को मारी गोली, उपचार के दौरान मौत

दिनदहाड़े दुकानदार को मारी गोली, उपचार के दौरान मौत

25
0

झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के बूढ़ा गांव में दिन दहाड़े ठेला संचालक को गोली मार दी। गोली लगने से घायल दुकानदार को मेडिकल कॉलेज पर ले जाया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के मेंहदी बाग ओलिया बाबा मंदिर के पीछे रहने वाले 45 वर्षीय नरेंद्र कुशवाह ग्राम बूढ़ा में किराने की दुकान किराए पर चलाता है। दुकान के पास ही ठेला लगाकर गुटखे सिगरेट बेचने का कार्य करता था। प्रतिदिन की तरह आज सुबह भी नरेश अपनी दुकान पर बैठा था। तभी आज दोपहर अज्ञात लोगों ने उसे बंदूक से गोली मार दी। बंदूक से चली दो गोलियां नरेंद्र के सीने के बीच में जा धसी और दूसरी उसकी बाह में घुसती हुई निकल गई। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए वही घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और सिपरी बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों के मुताबिक नरेश पहले बूढ़ा में किसी और की दुकान लिए था। उससे दुकान का विवाद होने के बाद नरेश में पास में ही दूसरी दुकान किराए पर ले ली थी। फिलहाल घटना का कारण क्या है, इसकी सही स्थिति पता करने और हमलावरों की गिरफ्तारी का पुलिस प्रयास कर रही है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here