Home उत्तर प्रदेश जमीनी कारोबारियों में हुई गोली बारी

जमीनी कारोबारियों में हुई गोली बारी

20
0

झांसी (पिछोर)। जमीन की नाप करने के दौरान दो जमीन कारोबारियों के बीच गोली बारी हो गई। इस घटना में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए जिनका मेडिकल कोलेज में उपचार चल रहा है।वही पुलिस ने घायल व्यक्ति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के पथोरिया होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर के पीछे निवासी सुरेश चंद्र और नवाबाद थाना क्षेत्र के सेवा राम ऑयल मिल्स निवासी उदय उर्फ उमाशंकर के बीच जनपद की सीमा से सटे मध्य प्रदेश इलाके के पिछोर में स्थित एक जमीन की नाप करने के दौरान विवाद हो गया। विवाद इतना गहरा गया की बंदूकों से गोलियां चल गई। गोलियों की आवाज से आस पास दहशत का माहौल बन गया। इस घटना में दो लोग घायल हो गए जिन्हे पुलिस ने उपचार के लिए मेडिकल कोलेज में भर्ती कराया। वही सुरेश पांडे ने पिछोर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की वह अपनी चार पहिया गाड़ी यूपी 93 वी एच 9665 से कमलेश्वर मंदिर करार खेड़ा दर्शन करने गया था उसके साथ उसका भतीजा महेश व पड़ोसी राघवेंद्र भदौरिया भी साथ में थे। देर रात वह अपने घर लौट रहे थे। तभी पिछोर के पास ही एक बिना नंबर की चार पहिया गाड़ी सवार सेवा राम ऑयल मिल्स निवासी उदय उर्फ उमाकांत व नानक गंज निवास लक्ष्मी कांत पांडे ने उनकी गाड़ी को ओवर टेक करके रोक लिया और गाड़ी से उतर कर उनके पास आकर भतीजे से बोले की खाती बाबा मंदिर के पास वाली जमीन छोड़ दो। जिस पर महेश ने जमीन देने से इंकार करते हुए कहा की वह मेरी बहन की जमीन है उसे हम नही छोड़ सकते। इस पर लक्ष्मी कांत पांडे और उमाकांत ने हाथ में लिए बंदूक से गोली बारी करते हुए मारपीट कर दी। जिससे उसका भतीजा महेश और पड़ोसी राघवेंद्र घायल हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here