झांसी। कार्यकर्ताओं से मिलने झांसी आए समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव भाजपा सरकार पर जमकर बिफरे, उन्होंने भाजपा पर लूट खसोट का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले जीएसटी के नाम पर लूट की अब कम करके खुद को ईमानदार बता रही भाजपा सरकार धोखेबाज है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अनुशासन सिखाया जा रहा ओर उन्हें आगामी चुनाव को लेकर तैयारी कराई जा रही है, उन्होंने कहा कि आगामी 2027 में भाजपा को उखाड़ फेंकते हुए प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे। यह बात उन्होंने मंगलवार को झांसी सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार धोखेबाज है, लूट खसोट कर रही है। उन्होंने जीएसटी कम करने को लेकर कहा कि भाजपा ने पहले किसानों को लूट ओर अब जीएसटी कम करके खुद को ईमानदार बता रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को अनुशासन के साथ चुनाव की तैयारी कराई जा रही है। 2027 में आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे और भाजपा को उखाड़ फेंकेंगे, उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में विद्युत समस्या, विद्युत का बिल की कीमतें बढ़ना, किसानों की समस्याएं, गरीबों की समस्याएं साथ ही तहसीलों ओर थाने में भ्रष्टाचार और प्रदेश में नौकर शशि पद्धति चल रही है। आज़म खान के मामले में उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने आजम खान की पूरी मदद की, उन्होंने कहा कि वह खुद ओर अखिलेश भी सीएम से मिलकर झूठी कार्यवाही को समाप्त करने की मांग की थी। आज़म खान समाजवादी पार्टी के है और समाजवादी पार्टी के रहेंगे। उन्होंने कहा भाजपा झूठी ओर बेइमानों की सरकार है। शिवपाल के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनका हार माला पहनाकर स्वागत किया। वही शिवपाल सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए अनुशासन में रहकर चुनाव की तैयारियों में लगने के निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह, पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह, महानगर अध्यक्ष बृजेंद्र भोजला सहित समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


