झांसी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष की मढिया महादेव मंदिर जाने वाले शिव बारात को भव्य रूप ओर भव्य स्वागत करने के लिए सदर विधायक के नेतृत्व में व्यापारी, जनप्रतिनिधियों ओर समाजसेवियों ने रणनीति तैयार कर ली है। शिवरात्रि के पर्व पर आयोजित होने वाली विशाल शिव बारात के सम्बन्ध में आज दिनाँक 16 फरवरी 2025 को सर्किट हाउस,झाँसी में नगर विधायक रवि शर्मा के मुख्य आतिथ्य में बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में आगामी दिनाँक 26 फरवरी 2025 को आयोजित शिव बारात को भव्य बनाने सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा हुई। विधायक रवि शर्मा ने कहा भगवान शिव की बारात की शुरुआत मडिया महादेव मंदिर को मुक्त करने के उद्देश्य से की गई थी अनेकों विपरीत परिस्थितियों कठिनाइयों को झेलते हुए आज यह बारात झांसी का सबसे बड़ा आयोजन बन गया है। इसमें हर उम्र वर्ग जाति का व्यक्ति बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करता है बारात को विशाल रूप प्रदान करने वाले राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने कहा की बारात इस बार नए बनाए गए रास्ते से जाएगी शिवरात्रि के पहले प्रयास किया जा रहा है, कि सड़क डालने का काम और गेट बनने का काम संपूर्ण हो जाए व्यापारी नेता संजय पटवारी ने कहा कि व्यापारी जगह-जगह शिव बारात का भव्य स्वागत करेंगे व्यापारी नेता विजय जैन ने भी बारात के भव्य स्वागत की बात कही वही मनी सरदार अभिषेक साहू ने बारात की व्यवस्था में सहयोग करने की बात की सुझाव देने वालों में विनोद अवस्थी जयदीप खरे अमित सिंह जादौन परंताप शर्मा आदि रहे।इस अवसर पर अरविन्द पुरी कल्लू, मुकेश सहगल, मुकेश सोनी बंटी, विनीत खटीक, कमल सहगल, अनूप सहगल, मन्नी सरदार, अन्नू गुप्ता हवेली राकेश पलया, सूर्य प्रकाश अग्रवाल, मनमोहन गेंडा, सुषीला गोकुल दुबे पार्शद, मंडल अध्यक्ष मोनू शिवहरे, अभिषेक जैन पूर्व मंडल अध्यक्ष अनुज नीखरा ंमंडल अध्यक्ष सिविल लाइन, निर्मल कुशवाहा प्रेमनगर मंडल अध्यक्ष, नागेन्द्र पाल, पंकज शुक्लाकपिल बिरसैनिया, मनीष रावत, अरपेश शर्मा दीपक वर्मा राहुल निबोरिया अभिषेक अर्जुन पुरूकेष, अमर सिद्ध, टिंकल परिहार, टोनी गोदवानी, विशाल ठाकुर, अतुल मिश्रा, विकास अवस्थी बजरंग दल, राहुल कुशवाहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व राष्ट्रभक्त संगठन के पदाधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन अंचल अड़जरिया ने वह सभी का आभार विधायक एमएलसी डॉक्टर बाबूलाल तिवारी ने किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






