Home उत्तर प्रदेश संस्कार संरक्षण समिति के द्वारा शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

संस्कार संरक्षण समिति के द्वारा शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

19
0

झांसी। आज दिनांक 30/5/25 को संस्कार संरक्षण समिति के द्वारा इस भीषण गर्मी और नौ तपों की झुलसा देने वाली लू के बीच सीपरी बाजार क्षेत्र में जनसेवा की भावना से ओतप्रोत एक शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्य में राहगीरों, दुकानदारों व श्रमिकों को ठंडा और ताजगीपूर्ण शरबत वितरित किया गया, जिससे उन्हें कुछ क्षणों की राहत मिल सके।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, के सीपरी नगर के नगर प्रचारक अमन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने समिति की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि गर्मी के इस कठिन समय में जनसेवा का यह प्रयास न केवल सराहनीय है, बल्कि समाज के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी की भी मिसाल है। कार्यक्रम के उपरांत संस्था के अध्यक्ष सुशील जांगड़े के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने मिलकर शरबत वितरण के दौरान उपयोग में लाए गए झूठे गिलासों व अन्य कचरे की सफाई भी स्वयं की। इस स्वच्छता अभियान ने ‘जहाँ सेवा, वहाँ स्वच्छता’ की भावना को भी साकार किया।स्थानीय लोगों ने इस समर्पित सेवा और स्वच्छता के प्रति जागरूकता को अत्यंत सराहा तथा ऐसे आयोजनों को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम में जितेंद्र खरे, चन्दन असौलिया, सानू सिद्दीकी, पप्पू, मोन्टी, राकेश राव, संजय साहू, शरद गुप्ता, हेमंत माहोर, रिजवान, मुकुल पाखरे, आदि उपस्थित रहे अंत में धर्मेन्द्र यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया!

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here