Home Uncategorized रानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर प्रस्तावित शौर्य उत्सव स्थगित

रानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर प्रस्तावित शौर्य उत्सव स्थगित

28
0

झांसी। जिला प्रशासन की ओर से वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर प्रस्तावित शौर्य उत्सव कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। पिछले दिनों हुई हृदयविदारक घटना के बाद यह निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों से लोहा लेने वाली रानी लक्ष्मी बाई का 19 नवंबर को जयंती है। इस अवसर पर उनके योगदान और वीरता को जन—जन तक पहुंचाने के लिए शौर्य उत्सव कार्यक्रम प्रस्तावित था। इसकी तैयारी भी लगभग पूर्ण हो चुकी थी। इसी बीच झांसी मेडिकल कालेज में बहुत ही दुखद हादसा हो गया। दिवंगत शिशुओं के परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए और जनभावनाओं के अनुरूप 19 नवम्बर को रानी लक्ष्मीबाई के जन्मोत्सव को गरिमापूर्ण सादगी के साथ मनाया जाने का निर्णय लिया गया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here