झांसी। एक तरफा प्यार में डूबे सनकी दानिश ने युवती को ब्लेड मारकर गंभीर घायल कर दिया था और फरार हो गया था। लगातार तीन दिन गुजरने के बाद भी दानिश की गिरफ्तारी न होना पुलिस के लिए गले की फांस बन गया था। लेकिन आज नई बस्ती चौकी प्रभारी ने काफी भाग दौड़ के बाद आरोपी दानिश खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू व ब्लेड का टुकड़ा बरामद कर लिया है।जानकारी के मुताबिक सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सूद कॉलोनी में देर शाम कोचिंग जा रही छात्रा को एक युवक ने सरेराह चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था और फरार हो गया था। पुलिस ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। लेकिन घटना के लगातार चार दिन गुजरने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी न होना पुलिस के लिए गले की फांस बनता जा रहा था। वही लगातार विरोध प्रदर्शन ओर हिंदू संगठनों द्वारा आरोपी को गिरफ्तार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी जा रही थी। वही इस घटना को लव जेहाद से भी जोड़ा जा रहा था। इधर घटना को गंभीरता से लेकर एसएसपी शिवहरि मीना ने शहर कोतवाली पुलिस सर्वलान टीम को आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देशन पर शहर कोतवाली पुलिस ओर नई बस्ती चौकी प्रभारी शशांक मिश्रा और उनकी टीम ने लगातार दबिश के बाद आज आरोपी दानिश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक चाकू और ब्लेड का टुकड़ा बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है की आरोपी दानिश घायल छात्रा से एक तरफा प्यार करता था और उसे वह जबरन बात करने के लिए दबाव बना रहा था। जबकि छात्रा लगातार उससे बात करने से इंकार कर रही थी। इसी बात को लेकर दानिश ने उस पर ब्लेड से हमला कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






