Home Uncategorized शहीद स्मृति ने चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई

शहीद स्मृति ने चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई

37
0

 

झांसी। शहीद स्मृति ट्रस्ट के तत्वावधान में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर मुख्य समारोह आयकर भवन के निकट स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं नमन सभा के साथ संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, अध्यक्ष मोहन नेपाली, सचिव राम प्रकाश अग्रवाल एडवोकेट, कुंज बिहारी गुप्ता, डॉ सुदर्शन शिवहरे ने आजाद के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान को याद करते हुए कहा कि ओरछा सातार स्थित आजाद की कुटिया को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाना चाहिए। साथ ही आजाद के जन्मदिवस 23 जुलाई को राष्ट्रीय समारोह शासन के द्वारा आयोजित किये जाने की मांग की गई। इसके लिए जन जागृति यात्रा चलाई जाएगी।सर्वप्रथम लक्ष्मी व्यायाम मंदिर की बैण्ड टीम ने घोष वादन करके क्रांतिकारियों को नमन किया। शहीद स्मृति के सह सचिव डॉ मनमोहन मनु ने आजाद एवं उनकी माता जगरानी देवी के झांसी से लगाव पर प्रकाश डालते हुए सफल संचालन किया। डॉ निलय जैन ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में शहीद स्मृति के ट्रस्टी सुदर्शन शिवहरे, आदित्य नारायण दुबे, रजनी आग्वेकर, राजीव अग्रवाल, आलोक शांडिल्य, रवीश त्रिपाठी, मुकेश सिंघल, जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व सचिव प्रमोद शिवहरे एडवोकेट, डॉ सुनील तिवारी, महेंद्र श्रीवास्तव, रिपुसूदन नामदेव, योगेन्द्र रिछारिया, संतोष सिंह समेत गणमान्यजनों ने आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश व समाज हित में अच्छे कार्य करने का संकल्प लिया। वन्दे मातरम् गायन एवं बैण्ड मार्च पास्ट से कार्यक्रम का समापन हुआ।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here