झांसी। युवती को देह व्यापार के लिए अर्धनग्न कर बेल्ट से मारपीट करने ओर उसका वीडियो बनाकर शोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप के फरार चल रही सेक्स रैकेट संचालिका शिखा यादव को आज प्रेमनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक बलात्कार कर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर देह व्यापार न करने पर उसे अर्धनग्न कर बेल्ट से मारपीट कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के आरोप में फरार चल रही सेक्स रैकेट संचालिका शिखा यादव पत्नी कपिल अग्रवाल निवासी नगरिया कुआ हाल निवासी मिशन कंपाउंड को आज कचहरी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मालूम हो की छह माह पूर्व दिल्ली के संगम विहार पुष्पा भवन व हाल शिवाजी नगर निवासी युवती ने प्रेमनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था की उसे नौकरी का झांसा देकर कपिल अग्रवाल उसकी पत्नी शिखा यादव ने अपने पास बुला लिया और उसके साथ जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाए और उसे देह व्यापार न करने पर निर्वस्त्र कर मारपीट की तथा वीडियो बनाकर शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 376.504.323 के तहत मुकदमा दर्ज कर कपिल अग्रवाल को जेल भेज दिया था। एक आरोपी शिखा यादव फरार चल रही थी जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






