झांसी। जीवन शाह तिराहा स्थित सरस शोरूम झाँसी का लोकार्पण मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद के द्वारा किया गया, शोरूम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन/उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रेरणा सिलाई केंद्र स्थापित किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जुनैद अहमद , मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ग्रामीण महिलाएं आत्म निर्भर व स्वावलंबी बन रही हैं उनके जीवन में सकारात्मक सोच विकसित कर सृजनात्मक परिवर्तन लाया जा रहा है । इस प्रकार के अभिनव प्रयोग से ग्रामीण क्षेत्र की अन्य महिलायें भी स्व आजीविका हेतु आकर्षित होगीं ।उपायुक्त स्वतः रोज़गार बृजमोहन अम्बेड ने बताया कि सिलाई केंद्र में कुल १४ आधुनिक सिलाई मशीन लगाई गई । जहां पूर्व प्रशिक्षित समूह की महिलायें पेन्ट शर्ट, महिला परिधान की सिलाई करेंगी, जिससे उनको नियमित रोज़गार के साथ साथ नियमित आय प्राप्त होगी । सिलाई केंद्र पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी संतोष साहू व सुजीत अग्रवाल द्वारा समूह की दीदीओं को भरपूर सहयोग दिया जा रहा है ।कार्यक्रम के अंत में जिला मिशन प्रबंधक नेहनेराम के द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों व समूह की दीदीओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सिलाई केंद्र पर कार्य करने वाली दीदीओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।इस अवसर पर रजनीश कुमार अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सहायक अभियंता, अवर अभियंता , श्रीमती अर्चना सहायक विकास अधिकारी बडागॉव, व्यापार मंडल के पदाधिकारी संतोष साहू व सुजीत अग्रवाल , प्रवीण लखेरा पार्षद नगर निगम झाँसी सहित जिला मिशन प्रबंधक सचिन वर्मा , गौरव भटनागर, किशन कुमार ब्लॉक मिशन प्रबंधक श्री अरविन्द बुन्देला, राजमणि राजे व आजीविका मिशन की दीदियाँ मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






