Home उत्तर प्रदेश मैक्सपिकप की टक्कर से आपे पलटी, सात मासूम घायल

मैक्सपिकप की टक्कर से आपे पलटी, सात मासूम घायल

25
0

झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम भोजला मंडी के पास तेज रफ्तार से जा रही मैक्स पिकप गाड़ी ने आगे चल रही स्कूल के बच्चों से भरी आपे गाड़ी में टक्कर मार दी। जिससे आपे पलट गई और उसमे सवार आधा दर्जन से अधिक मासूम घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल बच्चों को उपचार के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जानकारी के मुताबिक आपे क्रमांक यूपी 93 सीटी 8987 ग्राम भोजला से स्कूल के बच्चों को लेकर ग्राम पड़री उनके घर छोड़ने जा रही थी। जैसे ही आपे भोजला मंडी के पास पहुंची तभी पीछे से तेज गति से लापरवाही से आ रही मैक्स पिकप गाड़ी ने आपे में पीछे से जोरदार दो बार टक्कर मार दी। जिससे आपे पलट गई। आपे के पलटते ही इसके अंदर सवार बच्चे अंशु कुशवाह, आशीष कुशवाह, ऋतिक कुशवाह, अक्षर, नैतिक, आरोही, सन्नों जमीन पर गिरकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वही पुलिस ने टक्कर मारने वाले मैक्स पिकप के चालक को हिरासत में ले लिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here