झांसी। मोठ थाना पुलिस ने लोडर में भरकर ले जा रहे दो चोरी की भैंस सहित एक बाल अपचारी ओर उसके छ साथियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक लोडर गाड़ी ओर एक बाइक बरामद कर अभियोग दर्ज कर लिया है। पॉलिसी मीडिया सेल के मुताबिक एसएसपी के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मोठ थाना पुलिस ने बमरौली मोड के पास चेकिंग के दौरान सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक लोडर गाड़ी क्रमांक यूपी 93 डी टी 6164, दो चोरी की भैंस, एक बाइक, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिए। पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपने नाम मोठ के मदारगंज निवासी शादाब कुरैशी, सनी हुसैनी, अमित अहिरवार, फिरोज खान, मुबारक अली उर्फ बबली, नफीस खान एक बाल अपचारी बताए गए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


