झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष गंज में ट्रक चालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। फिलहाल उसकी मौत किन कारणों के चलते हुई इसकी पुष्टि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी।जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश के फिरोख पुरम निवासी छुकू स्वामी गाड़ी चालक अपने एक साथी के साथ गाड़ी लेकर माल छोड़ने झांसी सुभाष गंज आया हुआ था। देर रात उसकी तबीयत बिगड़ने पर मौत हो गई। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया की गाड़ी चालक है उसकी मौत किन पतिस्थितियो में हुई इसकी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





