झांसी। झांसी के वरिष्ठ पत्रकार राम कुमार साहू की जनता से अपील। उन्होंने देश हित में राष्ट्र हित में अपील करते हुए शोशल मीडिया पर संदेश वायरल किया है। देश विरोधी लोग 15 नहीं 16 अगस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि तिरंगे की ऐसी तस्वीरें खींच सकें और वीडीओ बना सकें जिनसे यह साबित किया जा सके कि सरकार ने तिरंगे का अपमान किया है। ये लोग ऐसी परिस्थितियां पैदा करने की कोशिशें भी कर सकते हैं कि देखिए तिरंगा कूड़े में फैंका हुआ है, कीचड़ में सना हुआ है आदि आदि। 13,14 और 15 की तीन तारीखों को झंडा अपने घर की छत पर फहराने के बाद 16 अगस्त को उसे सम्मान सहित उतार कर अच्छे ढंग से लपेट कर अपनी आलमारी/अटैची/संदूक में रखें ताकि यही ध्वज दूसरे अवसरों पर भी काम आ सके। किसी देश विरोधी तत्व को उंगली उठाने का मौका नहीं दें।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






