झांसी। 21 मई विश्व के प्रथम संदेश वाहक महर्षि नारद के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में झांसी जनपद का पत्रकार जगत इस बार 23 मई को बुंदेलखंड महाविद्यालय (बीकेडी) में एक भव्य संगोष्ठी का आयोजनकरने जा रहा है। इस संगोष्ठी में विद्वान वक्ता पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डालेंगे। साथ ही अपने अनुभवों को भी साझा करेंगे।बुंदेलखंड महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में 23 मई को सुबह 10़30 मिनट पर “ वर्तमान परिदृश्य और पत्रकारिता” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन होने जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भीसृष्टि के प्रथम संदेशवाहक और पत्रकारिता के जनक कहे जाने वाले महर्षि नारद की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यूं तो नारद जी का जन्मोत्सव 06 मई को मनाया जाता है लेकिन इस बार इस समयावधि के दौरान नगर निकाय चुनाव -2023 की गतिविधियां होने के कारण यह कार्यक्रम विलंब से किया जा रहा है।जनता को हर हाल में उनके आस पास के क्षेत्र के साथ साथ देश और दुनिया की घटनाओं से रूबरू कराने वाले पत्रकार जगत के लिए नारद जन्मोत्सव का विशेष महत्व है। इसी कारण झांसी जनपद का पूरा पत्रकार जगत और इस वर्ग से जुड़े हर क्षेत्र में काम करने वाले लोग इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। साथ ही आमजन के बीच भी यह दिन और इस दिन से संबंधित गतिविधियां विशेष होती हैं क्योंकि इस दिन हर व्यक्ति के सुख दुख ,समस्या से जुड़ने वाले पत्रकार अपने पूर्वज व सृष्टि के प्रथम सन्देश वाहक को विशेष रूप से याद करते हैं।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






