झांसी। राज्य कर विभाग के अधिकारियों के साथ व्यापारियों ने समीक्षा संगोष्ठी में शामिल होकर व्यापारी हित पर चर्चा की। राज्य कर विभाग झांसी के जोनल एडिशनल कमिश्नर धीरेन्द्र प्रताप,डिप्टी कमिश्नर अजय वर्मा द्वारा आज दिनांक 22/5/25 को नंदनपुरा बाजार, आवास विकास व्यापार मंडल ,एवं वहाँ के गणमान्य व्यापारियों के साथ विभाग से संबंधित समस्याओं व उनके समाधान हेतु अधिकारी ,व्यापारी सम्मिलन संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।उक्त संगोष्ठी में व्यापारियों द्वारा व्यापार की प्रक्रिया में आने वाली स्थिति पर एडिशनल कमिश्नर झांसी जोन से कई प्रश्न पूछे गएl जिसका पूर्ण सौहार्द उत्तर देते हुए समाधान निकाला गयाl आवास विकास व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण खरे द्वारा उक्त कार्य पद्धति की मुक्त कंठ से प्रसंशा की गई l इस आयोजन में असिस्टेंट कमिश्नर जीतेन्द्र वर्मा, राज्य कर अधिकारी सुनील चौरसिया के साथ अवनीश खरे अध्यक्ष प्रवीण साहू, कार्यभार अध्यक्ष राजकुमार वर्मा, महामंत्री मुकेश साहू,कोषाध्यक्ष मनीष साहू, विक्की साहू, बलराम गुर्जर, विक्की साहू, गोविंद सरवन, कैलाश, मुकेश, राम कुमार साहू, उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






