झांसी। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में एकता,समानता एवं समरसता के परिचायक पवित्र ग्रंथ संविधान को समर्पित 75 वें संविधान दिवस के अवसर पर अलीगोल स्थित मोती बाई पार्क में भाजपा के तत्वाधान में संगोष्ठी आयोजित की गई सबसे पहले संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया संगोष्ठी के मुख्य अतिथि व मुख्यवक्ता वरिष्ठ भाजपा नेता/प्रभारी वार्ड नंबर 48 भाजपा भूपेंद्र आर्य संविधान दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा वह दरवाजा है जिसे खोलकर आप तरक्की के रास्ते खोल सकते हो समाज को शिक्षा के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है बाबा साहब ने कहा था कि किताबें खुद चुप रहती हैं लेकिन जिसने उन्हें पढ़ लिया उसको बोलना और लड़ना सिखा देती हैं अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता ज्योति प्रसाद बनोरिया ने संविधान की उद्देशिका का पाठन किया संगोष्ठी को भाजपा मंडल उपाध्यक्ष आकाश साहू, वार्डअध्यक्ष काशीराम सोनी ,सोनू नामदेव आदि ने संबोधित किया इस अवसर पर बूथ अध्यक्ष रामपाल पहलवान, परशुराम कुशवाहा, मुकेश वर्मा ,धर्मपाल कुशवाहा ,धर्मवीर आर्य ,शेखू खान, विनोद शाक्य, फूलचंद कुशवाहा, संजीव बामनिया सुधाकर आर्य, रोहित आर्य आदि जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बूथ अध्यक्ष अनिल कुशवाहा (काजू सर) ने एवं अंत में सभी का आभार प्रियंका भारती ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






