Home उत्तर प्रदेश एनआरएलएम/एसआरएलएम के स्वयं सहायता समूह करेंगे झंडों का उत्पादन पास्लिटर वह खादी/सूती...

एनआरएलएम/एसआरएलएम के स्वयं सहायता समूह करेंगे झंडों का उत्पादन पास्लिटर वह खादी/सूती कपड़े से बने झंडों की दरें निर्धारित, झंडों का क्रय जेम पोर्टल के माध्यम से भी किया जा सकेगा

27
0

झांसी। आज जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय ध्वज समस्त सरकारी,गैर सरकारी,व्यवसायिक, शैक्षणिक संस्थानों सहित समस्त प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लहराए जाने की समीक्षा की, उन्होंने कहा कि 11 अगस्त 2022 से 17 अगस्त 2022 तक मनाए जाने वाले कार्यक्रम में जनपद वासियों सहित समस्त जन प्रतिभाग करें ताकि उक्त पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा सके। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कहा कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रदेश/जनपद के सभी घरों, कार्यालयों, शैक्षणिक, व्यावसायिक, वाणिज्यिक एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों आदि पर दिनांक 11 से 17 अगस्त, 2022 तक “स्वतंत्रता सप्ताह” के दौरान राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक भारतीय राष्ट्रीय झण्डे को फहराये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं। उक्त कार्यक्रम के प्रभावी समन्वय हेतु समस्त विभागाध्यक्ष अपने विभागों द्वारा की गयी कार्यवाही की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट इस पत्र के साथ संलग्न तथा गूगल फॉर्म लिंक प्रारूप https://bit.ly/harghartiranga_2022 माध्यम से दिनांक 15 जुलाई, 2022 तक प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि समस्त सूचनाएं त्रुटि रहित हो इसे अवश्य सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कार्यक्रम की भव्यता के लिए कहा कि समस्त ग्राम पंचायतें 15वें वित्त आयोग अथवा राज्य वित्त आयोग के फंड, ग्राम निधि फंड, ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत संचालित NRLM/SRLM के स्वयं सहायता समूहों के रिवाल्विंग फंड / अनुदान राशि से मांग के अनुसार झण्डों का उत्पादन एवं वितरण करना सुनिश्चित करें। उक्त धनराशि को झण्डों के विक्रय उपरान्त सम्बन्धित पंचायत निधि अथवा स्वयं सहायता समूहों के फंड में वापस जमा कर दिया जाये। उन्होंने पॉलिस्टर वस्त्र से बने 20 ” x 30 ” के झण्डे का अनुमानित विक्रय मूल्य रू० 25-30 निर्धारित किया जा सकता है । इसी प्रकार खादी / सूती वस्त्र से बने 20 ” x 30 ” साइज के झण्डे का लगभग रू0 50-150 का मूल्य निर्धारित किया जा सकता है। झण्डों का क्रय आवश्यकतानुसार जेम पोर्टल के माध्यम से भी किया जा सकता है। समस्त नोडल अधिकारियों द्वारा झण्डों की मांग के अनुसार झण्डों की अग्रिम बुकिंग करा ली जाये, जिससे संसाधनों का अनावश्यक व्यय न हो एवं इस कार्य की समीक्षा आसानी से की जा सके। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय झंडे को फैलाए जाने के निर्देशों के क्रम में सभी विभाग / जिले से सम्बन्धित सूचना को प्राथमिकता के साथ पत्र में दिये गये गूगल लिंक तथा संलग्न प्रारूप में भरकर उल्लिखित तिथि तक अनिवार्य रूप से प्रेषित कराना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here