Home Uncategorized अव्यवस्थाओं को देख डिप्टी सीएम ने जताई नाराजगी, फायर फाइटिंग मिले एक्सपायरी,...

अव्यवस्थाओं को देख डिप्टी सीएम ने जताई नाराजगी, फायर फाइटिंग मिले एक्सपायरी, हादसा होने पर सीएमओ होंगे जिम्मेदार 

71
0

झांसी। स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री को अव्यवस्थाएं मिलने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में फायर फाइटिंग सिस्टम एक्सपायरी मिलने पर उन्होंने जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्र ओर हॉस्पिटल के फायर फाइटिंग सिस्टम दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। साथ ही जिन्होंने चेतावनी दी कि फायर फाइटिंग सिस्टम एक्सपायरी हुए ओर कोई हादसा हुआ तो उसकी जिम्मेदारी सीएमओ की होगी।

शुक्रवार को झांसी के गुरसराय में एक आयोजन में सम्मिलित होने आए उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधा में कोई समस्या तो उत्पन्न नहीं हो रही इस पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने आग बुझाने वाले यंत्र फायर फाइटम सिस्टम सिस्टम चेक किया। जिस पर एक्सपायरी डेट थी। जिसको लेकर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ को हिदायत देते हुए कहा कि आपकी जिम्मेदारी है, पूरे जनपद में अभियान चलाकर फायर फाइटिंग सिस्टम दुरुस्त कराए कोई भी सिस्टम एक्सपायरी नहीं होना चाहिए। अगर हादसा हुआ तो इसकी जिम्मेदारी तुम्हारी होगी। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी और अव्यवस्थाओं को देख नाराजगी जाहिर करते हुए साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा जनपद में कोई भी अवैध नर्सिंग होम नहीं चलेगा इसकी जांच कराई जा रही है अवैध ओर मानकों के विपरित बने नर्सिंग होम पर कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here