Home आपकी न्यूज़ ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी की नजर में होगी सुरक्षा व्यवस्था मतदान में...

ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी की नजर में होगी सुरक्षा व्यवस्था मतदान में खलल पैदा करने वालो पर होगी निरोधात्मक कार्यवाही तीसरे चरण के मतदान को निष्पक्ष शांतिपूर्ण कराने को फोर्स तैयार

28
0

झांसी। नियम व नियत सही होगी तो मतदान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण होगा। यह निर्देश देने के साथ मंडल में होने वाले चुनाव में लगे फोर्स को ब्रीफ किया गया। उत्तर प्रदेश विधान सभा का तीसरे चरण का मतदान नजदीक आ गया। मतदान के पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बाहर से आए पुलिस पैरा मिलिट्री फोर्स को झांसी मंडल में होने वाले मतदान से पूर्व पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने कड़े दिशा निर्देश देते हुए मतदान स्थल पर मुस्तैदी से तैनात रहने के निर्देश दिए। साथ ही मतदान स्थल व आस पर पर गतिविधि पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जाएगी। मतदान स्थल से दो सौ मीटर दूरी तक कोई बस्ता नही लगेगा और वोटर के अलावा कोई दूसरा व्यक्ति खड़ा नही होगा। यह निर्देश शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित समीक्षा के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने पुलिस फोर्स को दिए। समीक्षा में बताया गया की समय पर मतदान स्थल पर फोर्स पहुंच गया तो समझिए पचास प्रतिशत मतदान शांति पूर्व निष्पक्ष हो गया। इसलिए हर हाल में समय पर मतदान स्थल पर पहुंच कर अपनी ड्यूटी का फर्ज निभाए। समीक्षा में बताया की कोई भी फोर्स का जवान न तो किसी से कुछ खाने पीने की वस्तु लेगा और न ही किसी से कोई संपर्क करेगा। फोर्स केवल अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट के संपर्क में रहेगा। कोई भी सूचना या किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका हो तो तत्काल अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट को मोबाइल पर अवगत कराए। इसके अलावा मोबाइल फोन किसी और काम के लिए न चलाए फोन केवल फ्री होने के बाद ही चलाए। ज्यादा अधिक समस्या होने पर मतदान पर लगा फोर्स 9454417547 तथा 9454401893 पर सूचित कर सकते है। साथ ही कड़े निर्देश देते हुए कहा गया की मतदान करने आने वाले बुजुर्ग और दिव्यांगों का विशेष ध्यान रखा जाए। मतदान स्थल पर उपद्रव हंगामा करने वालों की तत्काल वीडियो बनाए ओर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए एफआईआर होगी। साथ ही बताया गया की पुलिस के वाहनों तथा चुनाव ड्यूटी में लगी पुलिस फोर्स के वाहनों में हर हाल मेशम पांच बजे तक वायर लैस सेट लगवा ले। मतदान स्थल से दो सौ मीटर दूरी तक कोई फालतू व्यक्ति खड़ा नही होगा और पांच सौ मीटर दूरी तक कोई दुकान नही खुलेगी। 19 फरवरी को सुबह आठ बजे भिजला मंडी पहुंच कर चुनाव स्थलों के लिए टीम रवाना हो जाए। नियम व नियत सही रखे तो चुनाव सही शांतिपूर्ण निष्पक्ष संपन्न होंगे। छोटी छोटी बातों पर न उलझे समय से एक्शन भी ले। यह सभी दिशा निर्देशों के साथ पुलिस फोर्स को निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान कराने के निर्देश दिए गए। समीक्षा में जिलाधिकारी, डीआईजी, एसएसपी सहित समस्त पुलिस व प्रशासनिक अफसर मोजूद रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here