Home उत्तर प्रदेश सुरक्षा सैनिक भर्ती कैम्प आयोजित होंगे

सुरक्षा सैनिक भर्ती कैम्प आयोजित होंगे

28
0

झांसी। संतोष कुमार भर्ती अधिकारी रिजनल ट्रेनिंग सेन्टर, जवासा, नीमच, म०प्र० द्वारा अवगत कराया गया है कि भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद् नई दिल्ली एवं जिला प्रशासन के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु भर्ती शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, इसमें सिक्योरिटी स्किल काउन्सलिंग इण्डिया लिमिटेड जवासा नीमच मoप्रo द्वारा दिनांक 06. 02.2023 को विकास खण्ड बबीना में, दिनांक 07.02.2023 को विकासखण्ड मऊरानीपुर में, दिनांक 08.02.2023 विकासखण्ड बंगरा में, दिनांक 09.02.2023 को विकासखण्ड मोंठ में, दिनांक 10.02.2023 को विकासखण्ड बामौर में दिनांक 11.02.2023 को विकासखण्ड गुरसरांय में, दिनांक 13.02.2023 को विकासखण्ड बड़ागाँव में, दिनांक 14.02.2023 को विकासखण्ड चिरगाँव में 08 दिवसीय भर्ती शिविरों का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से शाम 04.00 बजे तक किया जाएगा।इस हेतु बेरोजगार अभ्यार्थी जिनकी योग्यता 10वीं पास उम्र 21-37 वर्ष ऊँचाई 168 से०मी० वजन 55 किलो से 90 किलो के बीच हो वे आवेदन कर सकते हैं। उक्त तिथियों में 10वीं की अंक सूची की छायाप्रति, दो फोटो, आधार कार्ड की प्रति एवं प्रोस्पेक्ट्स फार्म की फीस 350/- रू० चयनित उम्मीदवार साथ में लेकर उपस्थित हों। इसमें एक माह का प्रशिक्षण देकर 65 वर्ष की स्थान नौकरी दी जाएगी। जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में- दिल्ली का लाल किला, सांची का स्तूप, खजुराहो का मंदिर, झॉसी का किला, आगरा का किला, एस0बी0आई0 बैंक, आई०डी०बी०आई० बैंक, दिल्ली, गुजरात में 12000-15000 तक की मासिक आय पर रखा जाएगा। अन्य सुविधायें पी०एफ० पेंशन, मेडिकल सुविधा, बीमा एवं दो बच्चों की पढ़ाई आई०पी०एफ० स्कूल देहरादून में कर सकते हैं । बेवसाइट- www.ssciindia.com है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here