Home उत्तर प्रदेश आगामी त्योहारों पर हो सुरक्षा व्यवस्था, रेलवे की सुरक्षा को बनाए समन्वय...

आगामी त्योहारों पर हो सुरक्षा व्यवस्था, रेलवे की सुरक्षा को बनाए समन्वय समिति, टीम बनाकर करे कार्यवाही : एडीजी

26
0

झांसी। आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने और रेल की सुरक्षा को लेकर आयोजित समीक्षा में एडीजी कानपुर जोन ने झांसी ललितपुर और जालौन के पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।शुक्रवार को जनपद झांसी आए अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर आलोक कुमार सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में आगामी त्योहार नवरात्रि, दशहरा, दीपावली आदि पर क्षेत्रों, बाजारों में भीड़ भाड़ वाले इलाकों में साथ ही मॉल, होटल, आदि में लगातार सुरक्षा व्यवस्था पैदल गस्त करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने सामाजिक और व्यक्तिगत रूप से स्थापित की गई प्रतिमाओं पर भी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने रेलवे में बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम के लिए जीआरपी और रेल सुरक्षा बल से समन्वय स्थापित कर सुरक्षा करने तथा घटनाओं वाले स्थानों को चिन्हित कर एक टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वही उन्होंने कहा अपराधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी। कई लंबित प्रकरणों पर जल्द निस्तारण के निर्देश दिए है। इस दौरान डीआईजी कलानिधि नैथानी, एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह, सहित जालौन और ललितपुर के पुलिस अधिकारियों स्थित जनपद के समस्त थाना प्रभारी और अभिसूचना इकाई मोजूद रही।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here