Home उत्तर प्रदेश ट्रैक्टरों से हो रहा था बालू का खनन, पहुंची एसडीएम की टीम,...

ट्रैक्टरों से हो रहा था बालू का खनन, पहुंची एसडीएम की टीम, माफियाओं ने हमला कर ट्रेक्टर ट्राली छुड़ाई

22
0

झांसी। ट्रैक्टरों से अवैध रूप से नदी से बालू का खनन करने की सूचना पर पहुंची एसडीएम मऊरानीपुर की टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया ओर गांव वालों के सहयोग से टीम के कब्जे से ट्रेक्टर ट्राली छुड़ाकर ले गए। घटना की सूचना पर कटेरा थाना पुलिस ने हमलावर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक लहचूरा के ग्राम इटायल निवासी कामता प्रसाद एसडीएम मऊरानीपुर की सुरक्षा में गनर के रूप में तैनात है। कामता प्रसाद ने कटेरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उन्हें 18 जून को सूचना मिली थी कि ग्राम बगारा में दबंग लोगों द्वारा ट्रेक्टर ट्राली से बालू का अवैध रूप से खनन कर परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना पर मऊ रानीपुर एसडीएम, चालक कमलेश, हमराह गार्ड महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। जहां ट्रेक्टर ट्राली से खनन रोकने पर बालू माफिया दबंग लोगों के गाली गलौज कर हमला करते हुए मारपीट कर दी। साथ ही बालू माफियाओं ने अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। हम सभी लोगों के कब्जे से दबंग लोग ट्रेक्टर ट्राली छुड़ा कर भगा ले गए। किसी प्रकार दबंगों के कब्जे से छूट कर हम सभी ने जान बचाई। पुलिस ने आरोपी दबंग बालू माफिया सहित यादव, अंकू उर्फ अंकित यादव, कचनेव कटेरा के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here