
झांसी। फर्जी तरीके से आय प्रमाण पत्र और जातिप्रमान पत्र बनाने की सूचना पर डीएम के आदेश पर एसडीएम सदर ने दो कंप्यूटर सेंटर की दुकानों पर छापेमारी कर कार्यवाही शुरू कर दी। कई अहम दस्तावेज मौके से बरामद किए है।जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी रविंद्र कुमार को सूचना मिल रही थी की कंप्यूटर सेंटर की दुकान पर फर्जी निवास, आय प्रमाण पत्र आदि बनाए जाते है। इस सूचना पर एसडीएम सदर ने पुलिस टीम के साथ नवाबाद थाना क्षेत्र खुशीपुरा स्थित बिपीन बिहारी डिग्री कोलेज के पास और काली माई मंदिर तालपुरा के पास दो कंप्यूटर सेंटरो की दुकानों पर छापेमारी कर कई अहम दस्तावेज कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






