
झांसी। जब शिक्षक ही बन जाए भक्षक तो बच्चों को अच्छे संस्कार और उच्च शिक्षा कहा से मिलेगी। ऐसे स्कूल प्रबंधक के खिलाफ शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक थाना मऊरानीपुर में एक दंपत्ति ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनकी पांच वर्षीय पुत्री लाइफ लाइन स्कूल में पढ़ती है।


प्रतिदिन की तरह शनिवार को।पढ़ने गई थी। वहां स्कूल के प्रबंधक ने उनकी पुत्री के साथ गंदी अश्लील हरकत की। इस घटना की जानकारी उनके बेटी ने घर आकर दी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।इधर एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मासूम बालिका के साथ गलत हरकत करने की सूचना पर स्कूल प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






