Home उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश दिवस के कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक...

उत्तर प्रदेश दिवस के कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम,चारों ओर हुई भूरी-भूरी प्रशंसा

24
0

झांसी। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, उ0प्र0 संस्कृति विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश एवं जिला प्रशासन झांसी के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 24 जनवरी, 2024 को मुक्त काशी मंच के पास तलहटी मैदान में कार्याक्रम का शुभारम्भ अध्यक्ष जिला पंचायत पवन गौतम द्वारा किया गया। अपने उद्बोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत पवन गौतम ने उन्होंने शपथ दिलवाते हुए कहा कि हम संकल्प करते है कि हम किसी भी प्रकार से बेटी और बेटा पर भेद नहीं करेंगे तथा बेटी की शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा व सहभागिता एवं पालन पोषण में बेटे के समान महत्व देंगे तथा किसी भी स्थिति में लिंग चयन पर भेदभाव नहीं करेंगे और न ही बेटी की भ्रूण हत्या करेंगे । जनपद के उन सभी गौरवशाली बेटियों व उनके भाग्यशाली माता और पिता को जिन्होने कम से कम एक बिटिया को कुल की रक्षा के लिये जन्म दिया, उनका सम्मान करूंगा / करूंगी | प्रत्येक बेटी पढ़ लिखकर समाज को आगे बढ़ाये इसका प्रयास करूंगा/करूंगी।बेटियों के सम्मान की सुरक्षा के लिये महिला सशक्तीकरण व महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिये उनके स्वामित्व हेतु सदैव प्रयास करूंगा / करूंगी। महिलाओं का सम्मान बढ़ाने हेतु निरन्तर प्रयास करूंगा/करूंगी। उत्तर प्रदेश दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी का जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विधिवत् निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सभी भ्रमण करें और स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पादित उत्पादों का क्रय करें ताकि समूह की महिलाओं का प्रोत्साहन हो और उन्हें स्वावलंबी बनाया जा सके। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने उ0प्र0 के गठन एवं यहॉं के निवासियों की विशिष्टताओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होने देश के विकास में प्रदेश के बहुविधि योगदान की जानकारी प्रस्तुत की। इस अवसर पर विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अपने उत्पादों की बिक्री हेतु स्टाल लगाई गई। प्रदर्शनी में पर्यटन विभाग,उद्योग विभाग एवं विकास विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन एवं हस्तशिल्प का परिचय दिया गया। उत्तर प्रदेश दिवस दिनॉक 24-01-2024 के अवसर पर स्वयं सहायता समूह एवं अपनी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। सम्मानित किए जाने वाले व्यक्तियों में श्रीमती आरती जय मातादी स्वयं सहायता समूह पहाड़ी बुजुर्ग चिरगाँव, श्रीमती शकुन्तला करीला माता स्वयं सहायता समूह सिमरावारी बबीना, श्रीमती अजराबानो रोजा नमाज स्वयं सहायता समूह खैलार बबीना, श्रीमती रेखा झलकारीबाई स्वयं सहायता समूह भोजला बड़ागाँव, श्रीमती मालती खैरी माता स्वयं सहायता समूह अम्बावाय, बडागाँव, अशोक कुशवाहा ग्राम प्रधान, ढकरवारा मऊरानीपुर, श्रीमती रजनी आर्य ग्राम प्रधान, देवरीसिंहपुरा बंगरा, श्रीमती पूनम ग्राम प्रधान, चिरगाँवदेहात, चिरगाँव, श्रीमती सुनीता देवी ग्राम प्रधान चकारा मऊरानीपुर, अनुज द्विवेदी ग्राम प्रधान नागर, बामौर आदि शामिल हैं। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने वन्देमातरम एवं स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति कर आगन्तुकों का मनमोह लिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, डीडीओ सुनील कुमार ,उप कृषि निदेशक एमपी सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी श्रीमती कीर्ति शुक्ला,डीपीआरओ जे आर गौतम, जिला कृषि अधिकारी के के सिंह, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर एनआरएलएम सचिन वर्मा, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी रामकिशोर , जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेंद्र पटेल सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य जन उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here