झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आवास विकास चौराहा स्थित मेडिकल स्टोर पर पहुंचे बाइक सवार दो युवक टपोरबाजी कर दस हजार रुपए लेकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। जानकारी के मुताबिक गौरव गोयल की आवास विकास चौराहे पर आशीर्वाद के नाम से मेडिकल स्टोर है। आज दोपहर को बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे और उससे झंडू बाम की डिब्बी मांगी। इसके बाद उसे पांच सौ का नोट दिया। थोड़ी देर बाद टप्पेबाजों ने उससे पांच सौ का नोट वापस ले लिया। गौरव ने बताता कि टप्पेबाज नोट बदलने के दौरान ही उसकी गुल्लक में रखे दस हजार रुपए की नकदी लेकर भाग गए। पीड़ित ने बताया कि यह घटना उसकी दुकान पर लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






